• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

भारत का जिम्बाब्वे दौरा रद्द नहीं

भारत का जिम्बाब्वे दौरा रद्द नहीं -
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा कि उसने इस साल के अंत में जिम्बाब्वे का प्रस्तावित त्रिकोणीय श्रृंखला के लिए दौरा रद्द नहीं किया बल्कि तीसरी टीम ढूँढने की जिम्मेदारी मेजबान देश के बोर्ड की है जिस पर यह दौरा निर्भर करता है।

बीसीसीआई सचिव एन. श्रीनिवासन ने मीडिया विज्ञप्ति में कहा कि बीसीसीआई टीम को त्रिकोणीय श्रृंखला खेलने के लिजिम्बाब्वे भेजने को प्रतिबद्ध है, लेकिन मेजबान देश होने के नाते तीसरी टीम को आमंत्रित करने और उसके आने की पुष्टि करने की जिम्मेदारी जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड की है। अगर ऐसा हो जाता है तो दौरा होगा।

भारतीय टीम को वेस्टइंडीज में एक दिवसीय श्रृंखला खेलने के बाद जिम्बाब्वे का दौरा करना है। टीम 21 जून को इंग्लैंड में विश्व कप ट्वेंटी-20 खेलने के बाद वेस्टइंडीज में चार या पाँच मैचों की वनडे श्रृंखला खेलेगी।