• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. »
  3. क्रिकेट
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: सिडनी (भाषा) , रविवार, 8 फ़रवरी 2009 (18:50 IST)

ऑस्ट्रेलिया ने हार का क्रम तोड़ा

ऑस्ट्रेलिया ने हार का क्रम तोड़ा -
ऑस्ट्रेलिया ने पाँच मैच में लगातार हार के क्रम को तोड़ते हुए आज यहाँ रोमांच से भरे तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में न्यूजीलैंड पर 32 रन की जीत दर्ज कर पाँच मैच की श्रृंखला को जीवंत बनाए रखा।

ऑस्ट्रेलिया के लिए यह 'मैच करो या मरो' वाला जैसा था और कप्तान रिकी पोंटिंग ने वापसी कर टीम को मजबूती प्रदान की। न्यूजीलैंड के कप्तान डेनियल विटोरी के बल्लेबाजी का न्यौता दिए जाने के बाद विकेटकीपर ब्रैड हाडिन (109 रन) के पहले शतक के दम पर टीम ने नौ विकेट पर 301 रन का स्कोर बनाया।

इसके बाद उसने न्यूजीलैंड की टीम को 47.3 ओवर में 269 रन पर समेट दिया और श्रृंखला में अपनी पहली जीत दर्ज की जिससे स्कोर 2-1 हो गया। न्यूजीलैंड की तरफ से ग्रांट इलियट ने 115 रन की शानदार पारी ने कुछ परेशान किया जो अकेले दम पर टीम को लक्ष्य तक पहुँचाने की कोशिश कर रहे थे।

श्रृंखला में अजेय बढ़त बनाने के लिए न्यूजीलैंड को 302 रन का लक्ष्य मिला लेकिन उसकी शुरुआत काफी खराब रही क्योंकि छठे ओवर तक उसने 16 रन पर दो विकेट गँवा दिए, लेकिन इलियट ने सलामी बल्लेबाज पीटर फुल्टन (63 गेंद में 40 रन) की मदद से कीवी पारी को 40वें ओवर के अंत तक सात विकेट पर 225 रन तक पहुँचाने में सफल रहे।

न्यूजीलैंड को अंतिम 10 ओवर में 77 रन बनाने थे और उसके पास तीन विकेट बचे थे। जिससे ऐसा दिख रहा था कि ऑस्ट्रेलिया को लगातार वनडे श्रृंखला में हार का सामना करना पड़ेगा लेकिन इलियट के 45वें ओवर में जेम्स होप्स की गेंद पर पैवेलियन लौटने के बाद उसका डर खत्म हो गया। इसके बाद कीवी टीम 47.3 ओवर में 269 रन पर सिमट गई।

इलियट छठे ओवर में मैदान पर उतरे थे जब स्कोर दो विकेट पर 16 रन था। उन्होंने 125 गेंद का सामना करते हुए 115 रन बनाए, जिसमें आठ चौके जड़े थे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन ब्रैकन बेन हिल्फेन्हास जेम्स होप्स और कैमरून वाइट ने दो-दो विकेट चटकाए।

इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम ने सलामी जोड़ी में फेरबदल करते हुए श्रृंखला में दूसरी बार हाडिन को डेविड वॉर्नर की जगह पारी का आगाज करने के लिए भेजा और यह फैसला सही साबित हुआ क्योंकि इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 114 गेंद का सामना करते हुए 109 रन की पारी खेली, जिसमें आठ चौके और तीन छक्के शामिल थे।

उपकप्तान माइकल क्लार्क को भी दूसरी बार शीर्ष पर भेजना फलदायी साबित हुए और उन्होंने 69 गेंद में 64 रन बनाए जिससे आस्ट्रेलियाई टीम ने दबाव के बावजूद पहले विकेट के लियेक 135 रन की भागीदारी की। क्लार्क ने शुक्रवार को हुए दूसरे मैच में 98 रन की पारी खेली थी।

पोंटिंग ने आज के मैच में खुद वापसी का फैसला किया था क्योंकि उनकी टीम पाँच मैचों की श्रृंखला में 0-2 से पिछड़ रही थी लेकिन वह सिर्फ 16 रन ही जोड़ सके। ऑस्ट्रेलिया को मध्यक्रम में कुछ झटके सहने पड़े क्योंकि उसने सात ओवर के अंदर तीन विकेट गँवा दिए, जिससे दो विकेट पर 169 रन से स्कोर पाँच विकेट पर 212 रन हो गया।

माइक हसी ने आक्रामक पारी खेलते हुए 32 गेंद में 51 रन और कैलम फर्गुसन ने 23 गेंद में 28 रन बनाकर टीम को 300 रन के स्कोर तक पहुँचाया जो ऑस्ट्रेलिया का इस श्रृंखला में सर्वश्रेष्ठ स्कोर था।

न्यूजीलैंड की तरफ से तेज गेंदबाज इयान ओ ब्रायन सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 68 रन देकर तीन विकेट चटकाए जबकि कायले मिल्स और इलियट ने दो-दो विकेट हासिल किए। अब दोनों टीमें मंगलवार को एडिलेड में चौथा मैच खेलेंगी।