• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा

राहुल बजाज की अंबानी बंधुओं से अपील

राहुल बजाज की अंबानी बंधुओं से अपील -
अपने छोटे भाई शिशिर बजाज के साथ आपसी विवाद दूर करने के बाद बजाज परिवार के संरक्षक राहुल बजाज ने कहा कि आपसी मतभेदों में उलझे हुए अंबानी बंधु उनके अनुभवों से नसीहत लें और विवाद को समाप्त करें।

राहुल बजाज ने कहा कि मैंने मुकेश और अनिल अंबानी को मतभेदों को सुलझाने के लिए खुले तौर पर कहा है जो दोनों के लिए श्रेष्ठ तरीका है। आप धनाढ्य एवं विशिष्ट उद्यमी और श्रेष्ठ उद्योगपति हैं।

उन्होंने कहा कि दोनों अंबानी भाई मुकेश और अनिल इससे कहीं ज्यादा कर सकते हैं जो उन लोगों ने व्यक्तिगत तौर पर हासिल किया है।

बजाज ने कहा कि फोर्ब्स पत्रिका की उनको लेकर प्रकाशित रपट को ज्यादा गंभीरतापूर्वक नहीं लेना चाहिए। पत्रिका में कहा गया है कि अंबानी बंधु बाजार पूँजीकरण के मामले में दुनिया में सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाले उद्योगपति हैं।

बजाज ने खुद भी स्वीकार किया कि अपने छोटे भाई शिशिर से विवाद सुलझाने में उन्हें समय लगा और अंबानी बंधु उनके अनुभवों से नसीहत ले सकते हैं।