Last Updated :नई दिल्ली (वार्ता) , बुधवार, 9 जुलाई 2014 (19:37 IST)
जीएसएम स्पेक्ट्रम मिला : रिलायंस
प्रमुख मोबाइल सेवा कंपनी रिलायंस कम्युनिकेशन्स ने शुक्रवार को कहा कि उसे देश में 14 सर्किल में जीएसएम मोबाइल सेवा उपलब्ध कराने के लिये स्पेक्ट्रम मिल गया है।
कंपनी ने मुम्बई स्टॉक एक्सचेंज को भेजे एक वक्तव्य में बताया कि संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने यूनीफाइड एक्सेस सर्विसेज (यूएएस) लाइसेंस के तहत जीएसएम सेवा उपलब्ध कराने के लिए उसे शुरुआती स्पेक्ट्रम आवंटित कर दिया है।
अनिल अंबानी की यह कंपनी अभी मुख्य रूप से सीडीएम-ए मोबाइल सेवा उपलब्ध करा रही है लेकिन आठ सर्किल हमें उसकी सहयोगी रिलायंस टेलीकाम जीएसएम सेवा पहले से दे रही है।
वक्तव्य में कहा गया है कि कंपनी भविष्य में अपनी मौजूदा सीडीएम-ए सेवा के अतिरिक्त देश भर में जीएसएम सेवाएँ उपलब्ध कराएगी। रिलायंस कम्युनिकेशन्स के गत अक्टूबर तक देश में तीन करोड़ 78 लाख मोबाइल उपभेक्ता थे।