मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 8 जुलाई 2011 (17:46 IST)

एचडीएफसी का लाभ 22 प्रतिशत बढ़ा

एचडीएफसी का लाभ 22 प्रतिशत बढ़ा -
आवास के लिए ऋण उपलब्ध कराने वाली कंपनी एचडीएफसी का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में साल दर साल 22 प्रतिशत बढ़कर 844.53 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

बीते वित्त वर्ष की इसी तिमाही में आवास विकास वित्त निगम (एचडीएफसी) को 694.59 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 3,821.60 करोड़ रुपए पहुंच गई जो बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में 2,801.95 करोड़ रुपए थी।

तीस जून, 2011 तक एचडीएफसी की कुल परिसंपत्तियां 1,41,589 करोड़ रुपए की थी जो बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि के मुकाबले 22 प्रतिशत अधिक हैं। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी का ऋण आबंटन 20 प्रतिशत बढ़ा। (भाषा)