Last Modified: न्यूयॉर्क (भाषा) ,
रविवार, 21 जून 2009 (17:15 IST)
अब तक 40 अमेरिकी बैंक धराशायी
मंदी के दौर में तीन और अमेरिकी बैंक दिवालिया हो गए हैं। इसके साथ ही इस साल धराशायी होने वाले अमेरिकी बैंकों का आँकड़ा 40 हो गया है।
अमेरिका के वित्तीय तंत्र की परेशानियाँ बढ़ रही हैं। इसके चलते इस साल छह माह से भी कम समय में 40 अमेरिकी बैंक धराशायी हो चुके हैं, जबकि पूरे 2008 में यह संख्या 25 रही थी।
हाल में जो अमेरिकी बैंक धराशायी हुए हैं, उनमें सदर्न कम्युनिटी बैंक, को-ऑपरेटिव बैंक और नेशनल बैंक ऑफ एंथनी शामिल हैं।
फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन (एफडीआईसी) के अनुसार ये तीनों बैंक 19 जून को बंद हुए हैं। सितंबर 2008 में वित्तीय संकट के गहराने के बाद से 54 अमेरिकी बैंक धराशायी हो चुके हैं।