ब्रिटेन की बुजुर्ग नेटसेवी
लंदन। 103 साल की इवी बीन ब्रिटेन की सबसे बुजुर्ग महिला हैं जो सोशल नेटवर्किंग साइट का उपयोग करती हैं। श्रीमती बीन ने फेसबुक पर 4800 दोस्त बनाए, जिनके साथ वे रोजाना के अनुभव बाँटती थीं।जब वे फेसबुक से बोर हो गईं तो उन्होंने ट्विटर नाम की साइट ज्वाइन कर ली। ट्विटर ज्वाइन करने के लिए श्रीमती बीन ने एक्सपर्ट की मदद ली और अब वे इससे जुड़कर खुश हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, गायिका ब्रिटनी स्पीयर्स भी ट्विटर से जुड़े हैं।