बुजुर्ग ब्लॉगर का अंतिम पोस्ट
स्पेन। मारिया एमेलिया लोपेज सालभर पहले चर्चित हुई थीं। जब 95 वर्ष की उम्र में उन्होंने अपना ब्लॉग शुरू किया था। वे इंटरनेट का उपयोग करने वाली उम्रदराज ब्लॉगर्स में एक थीं। लोपेज ने कई मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रिया ब्लॉग पर लिखी। उनके बारे में जानकर उनके ब्लॉग को पढ़ने वालों की संख्या भी बढ़ती गई।स्पेन के प्रधानमंत्री ने जब उनके बारे में पढ़ा तो उन्होंने भी लोपेज से चैट करने की गुजारिश की। लोपेज कहती थीं कि ब्लॉग ने उनकी दुनिया ही बदल दी। जब वे ब्लॉग लिख रही होती थीं तो उन्हें अपनी बीमारी की चिंता भी नहीं रहती थी। पिछली फरवरी में लोपेज ने अपनी आखिरी टिप्पणी अपने ब्लॉग पर लिखी और इस दुनिया से विदा ली। लोपेज के परिवार वालों ने लोपेज के तमाम दोस्तों का धन्यवाद दिया है जिन्होंने लोपेज के ब्लॉग पर आकर उन्हें खुशी दी।