किपलिंग ने पढ़ी निधन की खबर!
बच्चों के लिए 'जंगल बुक' जैसी मजेदार किताब के लेखक रूडयार्ड किपलिंग एक प्रसिद्ध ब्रिटिश लेखक हुए हैं। उनका जन्म सन 1865 में बंबई में हुआ था। किपलिंग को साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए 1907 में नोबेल से सम्मानित किया गया।ब्रिटेन में वे एक अखबार नियमित रूप से पढ़ते थे। एक दिन अखबार पढ़ते हुए वे यह देखकर चौंके कि उसी अखबार में उनकी मौत की खबर छपी है। किपलिंग ने पढ़ा तो बहुत दुखी हुए। उन्होंने अखबार के संपादक को लिखा कि 'आज मैंने आपके अखबार में पढ़ा कि मेरा निधन हो गया है। कृपया अपने ग्राहकों की सूची से मेरा नाम हटाना भूलिएगा नहीं।' आपका रूडयार्ड किपलिंग। वास्तव में किपलिंग का निधन 18 जनवरी 1936 को लंदन में हुआ।