• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By WD

फेसबुक 'लुक बैक वीडियो' में होगा एडिट ऑप्शन

फेसबुक
फेसबुक ने हाल ही में अपने 10 वर्ष पूरे किए और इस अवसर पर अपने प्रत्येक यूजर को दिया 'लुक बैक वीडियो' के रूप में पर्सनलाइज्ड वीडियो फीचर तोहफे के रूप में दिया, लेकिन फेसबुक का यह तोहफा सभी यूज़र्स को पसंद नहीं आया और कुछ लोगों को इससे शिकायतें हैं

FILE
'लुक बैक वीडियो' में प्रत्येक यूज़र का एक वीडियो बनाया है जिसमें उसके फेसबुक पर पोस्ट किए गए यादगार फोटो, स्टेटस अपडेट्स और शेअर्स को एक वीडियो में पिरोया गया है। एक तरह से यह वीडियो आपकी फेसबुक की अब तक की यात्रा का 'फ्लेशबैक है, लेकिन इस 'लुक बैक' से कुछ लोगों को शिकयत है और उन्हें यह पसंद नहीं आया है।

कुछ लोगों को फेसबुक का पसंद नहीं आया और वे शिकायत कर रहे हैं कि हमें अपनी सभी बीती बातें याद करना पसंद नहीं है। वास्तव में शिकायत करने वाले ये लोग अपने बीते समय की कुछ बातें याद करना नहीं चाहते। इसी बात को ध्यान में रखते हुए फेसबुक अपने यूज़र्स को 'लुक बैक वीडियो' को एडिट करने की सुविधा देगा। इसका अर्थ यह है कि जो लोग अपने बीते हुए कल के फेसबुक अपडेट्‍स में से कुछ चीजें नहीं देखना चाहते, वे उन्हें निकाल सकते हैं।

कैसे कर पाएंगे 'लुक बैक वीडियो' में एडिट? अगले पन्ने पर।


सूत्रों का तो यहां तक कहना है कि 'लुक बैक वीडियो' में एडिट ऑप्शन रखने की योजना पहले ही बन चुकी थी, लेकिन इसका काम फेसबुक के 10वें जन्मदिन तक पूरा नहीं हो पाया था, इसीलिए 'लुक बैक वीडियो' को बिना एडिट ऑप्शन के पेश कर दिया गया, लेकिन जल्दी ही यह फेसबुक 'लुक बैक वीडियो' में शामिल कर लिया जाएगा।

आपके फेसबुक पेज पर 'लुक बैक वीडियो' शुरू होने से पहले 'एडिट यौर मूवी' ऑप्शन रहेगा जिससे आप अपने 'लुक बैक वीडियो' को एडिट कर सकेंगें।