मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Updated :वॉशिंगटन (भाषा) , गुरुवार, 10 जुलाई 2014 (07:15 IST)

इतिहास करेगा सही-गलत का फैसला-बुश

इतिहास करेगा सही-गलत का फैसला-बुश -
पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश को अपने आठ साल के कार्यकाल के दौरान हुई किसी भी घटना के लिए कोई अफसोस नहीं है और उनके स्पष्ट सिद्धांतों पर आधारित फैसलों के सही या गलत होने का फैसला इतिहास करेगा।

गौरतलब है कि उनके इस कार्यकाल के दौरान अमेरिका पर इतिहास का सबसे बड़ा आतंकवादी हमला हुआ, दो-दो युद्ध लड़े गए और देश को आर्थिक मंदी के दौर से गुजरना पड़ा।

व्हाइट हाउस छोड़ने के चंद घंटे बाद बुश ने कहा कि मैं गर्व और उपलब्धि हासिल करने की भावना के साथ घर लौट रहा हूँ। घर पहुँचकर अच्छा लग रहा है।

कार्यकाल के अंतिम चरण में लोकप्रियता के लिहाज से असफल माने जा रहे बुश ने कहा कि उनके फैसले उन सिद्धांतों और नैतिक मूल्यों पर आधारित थे, जो उन्होंने टेक्सास में अपने घर और परिवार से सीखे।

उन्होंने कहा कि कोई व्यक्ति अपने जीवन में किए गए कार्यों के लिए जिम्मेदार होता है। हमारा देश तब उन्नति करता है, जब सरकार लोगों पर भरोसा करती है और उनके धन और उनके जीवन के बारे में फैसले करती है।