Last Modified: एंकरेज, अमेरिका (भाषा) ,
सोमवार, 24 मार्च 2008 (16:11 IST)
अमेरिका में नाव डूबी, चार की मौत
अमेरिका में मछली पकड़ने वाली एक नाव के गहरे सागर में डूब जाने की घटना में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य लापता हो गया लेकिन 42 लोगों को बचा लिया गया।
तटरक्षकों ने बताया कि अलास्का के एल्यूटियन द्वीप में यह घटना हुई। नाव सिएटल की थी। मुख्य पेट्टी अधिकारी बैरी लेन ने बताया कि इस नाव में 47 लोग सवार थे। इनमें से चार लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद 42 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है जबकि एक लापता व्यक्ति की तलाश अभी जारी है। लेन ने बताया कि नाव में सवार सभी व्यक्ति डच बंदरगाह की ओर जा रहे थे।