नोबेल पुरस्कार से सम्मानित सू ची को न्यूयॉर्क के गैर सरकारी संगठन एशिया सोसाइटी द्वारा ‘ग्लोबल विजन’ पुरस्कार से नवाजा गया है। इस पुरस्कार को स्वीकार करने संबंधी उनका भाषण यंगून में रिकॉर्ड किया गया जिसे यहां पुरस्कार समारोह में प्रसारित किया गया।
उन्होंने कहा कि म्यामांर अब लोकतंत्र की ओर बदलाव की दहलीज पर है हमें हालांकि सफलता नहीं मिली है लेकिन हम उस मोड़ पर हैं जहां से बदलाव हो सकता है। हमें आपके जैसे दोस्तों की जरूरत है जो इस मुश्किलों से भरे रास्ते में साथ दे सकें।
सूची ने कहा कि अपने मित्रों की मदद से म्यांमार इस मुश्किल दौर से भी उबर जाएगा। उन्होंने उम्मीद जताई कि एक दिन म्यांमार लोकतंत्र की सीमाओं को आगे बढ़ाएगा और दुनिया के दूसरे हिस्सों में अपने सहयोगियों से महत्वपूर्ण आदान-प्रदान करेगा। (भाषा)