• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: लंदन , सोमवार, 16 अगस्त 2010 (11:24 IST)

पूर्व पति के उपनाम का ही प्रयोग करेंगी कोल

पूर्व पति के उपनाम का ही प्रयोग करेंगी कोल -
खबर है कि पॉप स्टार चेरिल कोल अपने पूर्व पति के उपनाम का ही प्रयोग करेंगी। दरअसल चेरिल गायिका टीना टर्नर से प्रेरित हैं जिन्होंने तलाक के बाद भी इक टर्नर के उपनाम का प्रयोग करना जारी रखा।

‘द सन’ की ऑनलाइन खबर के मुताबिक, चेल्सिया फुटबॉलर और अपने पूर्व पति एश्ले कोल से अलग हो चुकीं 27 वर्षीय कोल का मानना है कि वह इसी नाम से जानी जाती हैं और इसीलिए उन्होंने अपनी अगली एल्बम में ‘कोल’ उपनाम के प्रयोग का निर्णय लिया।

एक सूत्र ने कहा कि वह टीना टर्नर की प्रशंसक हैं। टीना का अपने करियर के दौरान ही तलाक हो गया था लेकिन इसके बाद भी उन्होंने शादी के बाद वाले उपनाम का प्रयोग करना जारी रखा क्योंकि वह इसी नाम से जानी जाती थीं। (भाषा)