• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: दुबई , मंगलवार, 10 अगस्त 2010 (15:03 IST)

दुनिया की सबसे बड़ी घड़ी मक्का में

दुनिया की सबसे बड़ी घड़ी मक्का में -
मुसलमानों के सबसे पवित्र शहर मक्का में स्थित एक गगनचुम्बी इमारत पर जल्द ही दुनिया की सबसे बड़ी घड़ी ‘टिक-टिक’ शुरू कर देगी।

सउदी समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक मुल्क को उम्मीद है कि मक्का की बड़ी मस्जिद की तरफ भी मुखातिब ग्रीनविच मीडियन टाइम के वैकल्पिक समय मानक को दर्शाती चार चेहरों वाली यह घड़ी उनके लिए बेहतर विकल्प मुहैया कराएगी।

इस ‘मक्का घड़ी’ का प्रयोग के तौर पर संचालन रमजान के महीने के पहले हफ्ते में शुरू किया जाएगा और तीन महीने बाद यह पूरी तरह काम करने लगेगी।

एसपीए की खबर के मुताबिक इस घड़ी के टॉवर की लंबाई 601 मीटर है। वहीं घड़ी की कुल लंबाई 251 मीटर है।

इस घड़ी का टॉवर इस्लामी स्थापत्य कला से सजा हुआ है। पर्यटकों घड़ी के नीचे बनी पाँच मीटर की बाल्कनी तक ले जाने के लिए दो लिफ्ट इस्तेमाल की जाएँगी। (भाषा)