शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. सेहत
  4. »
  5. घरेलू नुस्खे
  6. ध्यान रखने योग्य घरेलू बातें
Written By WD

ध्यान रखने योग्य घरेलू बातें

घरेलू बातें
* उड़द की दाल, सरसों का शाक, भेड़ का दूध, गुड़ की राब आदि पदार्थों का अधिक सेवन यथासंभव नहीं करना चाहिए, ये मानव स्वास्थ्य के विपरीत हैं।

* किसी भी तेल में कबूतर का माँस भूनकर खाना सेहत के लिए हानिप्रद है।

*काँसे के बर्तन में ज्यादा देर तक रखा पदार्थ, भोजन दोबारा गरम करके खाना वर्जित है।

* प्रकृति की जलवायु के अनुरूप भोजन न करें। अर्थात यदि आप ठंडे प्रदेश में हैं तो ठंडी तासीर वाला भोजन न करें। इसी प्रकार आप गरम प्रदेश में हैं तो शरीर में गरमी पैदा करने वाला भोजन न करें।

* यदि आपको 100 प्रतिशत भूख है तो आप भूख का 70 प्रतिशत भोजन करें, पूरा 100 प्रतिशत भोजन न करें।

*जब तक पहले खाया हुआ भोजन न पच जाए, तब तक दूसरा भोजन न करें।