शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. वीमेन कॉर्नर
  3. ब्यूटी केयर टिप्स
  4. Cracked Heels Home Remedies
Written By WD Feature Desk
Last Modified: शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025 (17:55 IST)

गर्मियों में लगाएं ये 5-10 रूपये में मिलने वाली चीज, एड़ियां बनेगीं फूलों सी मुलायम

crack heel treatment
Cracked Heels Home Remedies: गर्मियों का मौसम आने के साथ ही स्किन पर इसका असर दिखायी देता है। इसीलिए, अपनी स्किन का खास ख्याल रखना ज़रूरी है। गर्मियों में पैरों की स्किन भी प्रभावित होती है औरे एड़ियों की स्किन फटने (Fati adiyan) जैसी समस्याएं भी होने लगती हैं। अगर गर्मियों में आपकी एड़ियां भी फटने लगती हैं तो आप ये घरेलू नुस्खे आजमा सकते हैं। 

शहद करे अप्लाई (Apply honey with milk on cracked heels)
गर्मियों में एड़ियों की स्किन फटने लगती है और एड़ियों में दर्द भी होने लगता है। इस तकलीफ से आराम पाने के लिए थोड़े-से दूध में शहद(Honey with milk) मिक्स करें और फटी एड़ियों पर अप्लाई करें। शहद में एंटीबैक्टेरियल तत्व होते हैं जो इंफेक्शन का रिस्क (risk of infection) कम करते हैं। दूध स्किन की डीप क्लिंजिंग करता है और स्किन को सॉफ्ट बनाता है।

ALSO READ: खाने के अलावा बालों के लिए भी बहुत फायदेमंद है ये सब्जी, जानिए लगाने का सही तरीका 

कब करना चाहिए इस्तेमाल
रात में सोने से पहले अपने पैरों में शहद और दूध का मिश्रण लगाएं। अगले दिन सवेरे पैरों को पानी से साफ करें।

देसी घी
एड़ियों की रूखी स्किन को मुलायम बनाने और फटी एड़ियों के इलाज के लिए देसी घी कारगर उपाय है। घी एक नेचुरल मॉइस्चराइजर है जो स्किन को पोषण देता है और उसे सॉफ्ट बनाता है। पैरों को सॉफ्ट और हेल्दी बनाने के लिए घी से फुट मसाज (Ghee foot massage) भी किया जाता है।

ऐसे करें इस्तेमाल
सोने से पहले पैरों को साबुन और गुनगुने पानी से धोकर तौलिए से पोंछे। अब गर्म देसी घी से एड़ियों की मालिश करें। रात भर के लिए इसे पैरों पर लगा रहने दें।
अस्वीकरण (Disclaimer) : सेहत, ब्यूटी केयर, आयुर्वेद, योग, धर्म, ज्योतिष, वास्तु, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार जनरुचि को ध्यान में रखते हुए सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं। इससे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।