शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
Written By WD

गार्डन के लि‍ए वास्‍तु टि‍प्‍स

गार्डन के लि‍ए वास्‍तु टि‍प्‍स -
गार्डन या लॉन में डेकोरेटि‍व या सजावटी पौधे हमेशा पूर्व या उत्तरी दि‍शा में होने चाहि‍ए। पूर्व या उत्तरी दि‍शा में एक तीन से चार फीट का छोटा-सा झरना भी आप बना सकते हैं।

गार्डन में रखे जाने वाले सजावटी पौधे तीन फीट से ज्‍यादा ऊँचे नहीं होने चाहि‍ए। गार्डन के उत्तरी-पश्चि‍मी कॉर्नर में आप अपने पक्षि‍यों को रख सकते हैं। फलों वाले पेड़ गार्डन की पूर्व दि‍शा में हो तो अच्‍छा होता है।

बैठने की जगह के लि‍ए गार्डन की दक्षि‍णी और पश्चि‍मी दि‍शा सबसे उत्तम होती है। बैठक व्‍यवस्‍था ऐसी होनी चाहि‍ए कि‍ आपका मुँह उत्तर और पूर्व की ओर हो। गार्डन में एक केंद्रीय बिंदु जरूर होना चाहि‍ए। यह प्रेरणादायी और सुकून देने वाला होता है। यह केंद्रीय बिंदु फाउंटेन, फि‍श एक्‍वेरि‍यम या कोई मूर्ति‍ हो सकती है।