• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
Written By WD

दीवारों से चमकाएं अपना ओरा

वामा
ND
घर के वातावरण में छाए चमत्कारी ओरा का व्‍यक्ति‍ के जीवन पर गहरा असर पड़ता है। घर के दरवाजों-दीवारों के रंग का का भी ओरा शुद्धि में विशेष योगदान होता है।

यदि‍ दरवाजा दक्षिण में हो तो उत्तर-पूर्व तथा दक्षिण-पश्चिम की दीवार सफेद करें तथा पश्चिम की दीवार को पीले से रंगे।

दक्षिण-पश्चिम में हो तो उत्तर एवं दक्षिण की दीवार सफेद करें।

पश्चिम में हो तो दक्षिण में पीला रंग करवाएं।

उत्तर-पश्चिम में हो तो दक्षिण की दीवार पीली करें।