• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. आप और आपका घर
Written By ND

हॉट वेदर, कूल गार्डन

हॉट वेदर, कूल गार्डन -
ND
ND
गर्म हवा के थपेड़े सहते हरे-भरे गार्डन को कब मौसम की नजर लग जाती है, पता ही नहीं चलता। ऐसा नहीं है कि केवल बारिश और सर्दियों में हर गार्डन को हरा-भरा रखा जा सकता है। गर्मियों में भी मौसम के थपेड़ों से बगीचे को बचाया जा सकता है। अपनाएँ ये टिप्स :

* यदि आप पूरी गर्मी लॉन हरा-भरा रखना चाहते हैं, तो नियमित पानी देते रहें। पौधों को बिलकुल भी पीला न पड़ने दें।

* पानी की मात्रा मिट्टी पर निर्भर करती है। मिट्टी काली और लचीली है तो कम, जबकि रेतीली मिट्टी को अधिक पानी की जरूरत होगी, क्योंकि इस मिट्टी में रिसाव अधिक होता है।

* घास या पौधों की पत्तियाँ जैसे ही पीली दिखाई दें, उन पर यूरिया छिड़कें। इसके बाद पानी डालें। इससे पत्तियों का हरापन बढ़ जाता है। यूरिया एक-दो हफ्तों के अंतराल से छिड़कें।

* यदि गमले घर के बाहर लगे हैं, तो रोजाना पानी दें। यदि अंदर हैं तो मिट्टी की जाँच करते रहें। ऊपरी सतह गीली दिखाई दे तो पानी न दें।

* घास को ऊपरी परत से ही काटें। इससे जमीन की नमी बरकरार रहेगी। ध्यान रखें गर्मी में घास की लंबाई 4-6 इंच होनी चाहिए।