शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

ब्वॉयफ्रेंड के लिए एनिस्टन ने ली खास जैकेट

ब्वॉयफ्रेंड के लिए एनिस्टन ने ली खास जैकेट -
अभिऩेत्री जेनिफर एनिस्टन ने अपने नए बॉयफ्रेंड जस्टिन थेरॉक्स के लिए 12 हजार अमेरिकी डॉलर खर्च कर एक विशेष जैकेट खरीदी है। यह जैकेट कभी जेम्स डीन ने अपनी फिल्म ‘रेबल विदआउट ए कॉज’ में पहनी थी। जस्टिन के 40वें जन्मदिन पर एनिस्टन ने यह विशेष जैकेट उनको उपहार में दी।

जेनिफर एनिस्टन और जस्टिन थेरॉक्स मई से एक-दूसरे के साथ डेटिंग कर रहे हैं और अपने रिश्ते को लेकर गंभीर हो चुके हैं। दोनों को हवाई द्वीप में एक दूसरे के साथ छुट्टियां मनाते हुए देखा गया था।(भाषा)