केट मॉस ने हाल ही में जैमी हिंस के साथ शादी की है और शादी के बावजूद वे पुराने रंग में हैं। हाल ही में उन्होंने एक कैलेंडर के लिए टॉपलेस पोज़ दिया है। इसमें वे एक शीट के सहारे अपने अंगों को छिपा रही हैं।
केट से जुड़े लोगों का कहना है कि यह पोज़ उन्होंने शादी के पहले दिया था। इस कैलेण्डर की लॉचिंग दिसम्बर में की जाएगी।
37 वर्षीय कैट के अलावा 11 अन्य मॉडल्स भी हॉट अंदाज में इस कैलेण्डर की शोभा बढ़ाएंगी।