शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
  6. अभिनेत्री ब्रिटनी मर्फी का निधन
Written By भाषा

अभिनेत्री ब्रिटनी मर्फी का निधन

Actress Britney Murphy died | अभिनेत्री ब्रिटनी मर्फी का निधन
‘क्लूलैस’ जैसी हिट फिल्म देने वाली और ‘8 माइल’ से सुर्खियों में आई ब्रिटनी मर्फी का 32 वर्ष की आयु में 20 दिसंबर को निधन हो गया। मर्फी की मौत के कारण का पता नहीं चल सका है। मर्फी ने मौत के पहले कोई सूचना नहीं छोड़ी है।

प्रवक्ता डेवोन गेल ने बताया कि ब्रिटिश पटकथा लेखक और मर्फी के पति सिमोन मोजेक के घर से कल सुबह आठ बजे लॉस एंजिल्स अग्निशमन विभाग को बुलाया गया। गेल मर्फी को अस्पताल ले जाने वालों में एक थे।

अधिकारी नोरमा आइसेनमैन ने बताया कि लॉस एंजिल्स पुलिस ने मर्फी की मौत की जाँच शुरू कर दी है। जाँच के लिए जाँचकर्ताओं को पश्चिम हॉलीवुड स्थित मर्फी के घर भेजा गया है।

दस नवंबर 1977 में अटलांटा में जन्मी मर्फी न्यूजर्सी में पली बढ़ी और अभिनय के लिए अपनी माँ के साथ लॉस एंजिल्स आ गईं। मर्फी का करियर 1990 के शुरुआत में टेलीविजन धारावाहिकों, विज्ञापन और फिल्मों में छोटी-मोटी भूमिका से शुरू हुआ। मर्फी ‘गर्ल इनट्रप्टेड’, ‘क्लूलैस’ और ‘8 माइल’ जैसी फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। (भाषा)