किम करदाशियां ने कहा ‘ईद मुबारक’
किम करदाशियां ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट के जरिये दुनिया भर के लोगों को ईद मुबारक कहा है। किम ने लिखा है- दुनिया भर में फैले मेरे दोस्तों को ईद मुबारक। अक्टोबर में दुबई में मिलियन्स ऑफ मिल्कशेक में आपको देखना चाहूंगी। हाल ही में शादी करने वाली किम ने ईद की बधाई देकर अपने लाखों प्रशंसकों को खुश कर दिया है।