• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. हॉलीवुड से
Written By भाषा

एनिस्टन और जोली : खत्म हुई दुश्मनी!

एनिस्टन और जोली : खत्म हुई दुश्मनी! -
ब्रैड पिट को लेकर जेनिफर एनिस्टन और एंजेलिना जोली की दुश्मनी के बारे में हॉलीवुड में सभी जानते हैं, लेकिन मशहूर ब्लॉगर पेरेज हिल्टन का दावा है कि ये दोनों महिलाएँ अपना सौतिया ढाह भुलाकर अब एक-दूसरे से दोस्ती करना चाहती हैं।

एनिस्टन से अलग होने के बाद पिट पिछले छह सालों से जोली के साथ हैं। खबरों के मुताबिक पिट और जोली ‘मिस्टर एंड मिसेज स्मिथ’ की शूटिंग के दौरान करीब आए थे।

हिल्टन ने कहा कि उन्होंने एनिस्टन से पिछले साल बातचीत के दौरान जोली के बारे में पूछा तो उनके जवाब कुछ सकारात्मक थे। एनिस्टन ने कहा, ‘‘देखिए, काफी लंबा समय बीत चुका है और हमें आगे देखना चाहिए, हम सभी परिपक्व हैं।’’

हिल्टन ने एनिस्टन से पिट के बारे में भी पूछा। एनिस्टन ने जवाब दिया, ‘‘मैं अब भी पिट से बात करती हूँ और सब ठीक है।’’ एनिस्टन ने पिट से 2005 में तलाक दिया था।

हिल्टन ने कहा कि इस बातचीत के बारे में उन्होंने एनिस्टन के सम्मान और स्थिति को ध्यान में रखते हुए पहले नहीं बताया।(भाषा)