शुक्रवार, 4 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. साहित्य
  4. »
  5. काव्य-संसार
Written By WD

ब्रह्य के धागे

सलिल चतुर्वेदी

ब्रह्य धागे
WDWD
अब भी खोज रहा हूं

उस धागे को

जिसमें मेरे जीवन का हर एक दिन पिरोया जाता है

कैसा होगा वो ?

क्या उसका कोई रंग होगा ?

वही तो मेरे अस्तित्व का रंग होगा

क्या वो महीन होगा या फिर खुरदुरा ?

क्या उसमें मेरे पिछले जन्मों के धागों की गांठ होगी ?

और इस धागे में उलझे

और कितने धागे होंगे ?

क्या हम सब के धागे

WDWD
एक दूसरे से जुड़े हैं ?

जब एक धागा हिलता होगा

तो सारे ब्रह्यांड में

उसकी कम्पन महसूस न होती होगी ?

साभार : तद्भव