शुक्रवार, 4 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. साहित्य
  4. »
  5. काव्य-संसार
Written By WD

हरसिंगार इस बार भी

हरसिंगार अनन्त कविता
अनन्त मिश्र
WDWD
हरसिंगार इस बार भी
सितंबर के अंत में
ढेरों खिले
कुछ जमीन पर झरे
और कुछ चुने गए
कुछ ओढ़ लिए गए
रोज सुबह
घंटे भर के अंदर
अपनी महक
सुंदरता और रंग
लुटाने वाले हरसिंगार के पुष्पों का
शीतकालीन मौसमी जीवन
हर वर्ष दुहराया जाएगा
और हर वर्ष शायद तुम्हारी देह की दुनिया में
उसी को पाया जाएगा
साभार: दस्तावेज