• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. साहित्य
  4. »
  5. काव्य-संसार
Written By WD

उसने मुझे चूमा और अब मैं कोई और हूं

वेबदुनिया साहित्य
- ग्रॅब्रिएला मिस्त्रा
FILE

उसने मुझे चूमा और
अब मैं कोई और हूं
धड़कनों में कोई और
जो मेरी नसों में धड़कता है

और वह सांसों में घुल-मिल जाती
अब मेरी कोख उतनी ही उदात्त
जितना मेरा हृदय

और फूलों की सांसों में पाई जाती
मेरी सां सें
यह सब उसके कारण
जो पलता कोख में मेरी
जैसे कि
घास पर ओस।

अनुवाद- नरेंद्र जैन
(पहल की पुस्तिका ‘पृथ्वी का बिंब’ से साभार)