यदि आप किसी मरीज की मिजाजपुर्सी के लिए अस्पताल आए हैं तो ध्यान रखिए इससे आपको एलर्जी हो सकती है। बिस्तर के ऊपर बिछा रबर, सर्जिकल दस्ताने, कैथेटर, सिरींज तथा कई मेडिकल एप्लायंसेस ऐसे हैं जिनसे एलर्जी हो सकती है। आईवी फ्ल्यूड्स, एक्स-रे के रसायन, पैथॉलॉजी लैब के रसायनों से भी एलर्जी हो सकती है। कई मरीजों को टीकों में मौजूद प्रोटीन से या आयोडीन से भी एलर्जी हो जाती है।और भी पढ़ें : |