• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. सेहत
  4. »
  5. यूँ रहें स्वस्थ
Written By भाषा

क्यों खुश रहते हैं बच्चे और बुजुर्ग

68 साल के बुजुर्ग और 9 साल के बच्चे सबसे खुश

ब्रिटेन
9 और 68 वर्ष की आयु में व्यक्ति सबसे अधिक प्रसन्न रहते हैं क्योंकि इस आयु में उसके जीवन की प्राथमिकता केवल ‘मस्ती करना’ होता है।

FILE


ब्रिटेन में कराए गए एक नए सर्वेक्षण के अनुसार 68 वर्ष आयु के करीब 64 प्रतिशत लोगों के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य मस्ती करना होता है तथा नौ वर्ष आयु के अधिकतर बच्चे प्रसन्न होते हैं क्योंकि उस आयु में उन्हें वित्तीय, रिश्ते और करियर संबंधी परेशानियां नहीं होती हैं।

FILE


समाचार पत्र ‘द टेलीग्राफ’ के अनुसान यह सर्वेक्षण मिष्ठान कंपनी जूसी ड्रॉप प्रॉप की ओर से कराया गया। इस सर्वेक्षण में पांच से 80 वर्ष तक की आयु के करीब दो हजार लोगों को शामिल किया गया।