रविवार, 27 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. फैशन
  6. शादी से पहले : बैचलर होने का अंतिम मजा
Written By WD

शादी से पहले : बैचलर होने का अंतिम मजा

प्री वेडिंग पार्टी को कैसे बनाएं यादगार

प्री वेडिंग पार्टी
ND
इन दिनों इंडिपेंडेंट लाइफ के आखिरी दिन को जी भरकर एंजॉय करने का ट्रेंड चल पड़ा है। इसमें कुवांरे, बैचलर लाइफ के आखिरी दिन को प्री वेडिंग पार्टी के रूप में एंजाय करते हैं। यदि आप भी प्री वेडिंग पार्टी सेलिब्रेट करने जा रही हैं और तो इसे ड्रेसिंग स्टाइल, मेकअप और हेयर स्टाइल के जरिए यादगार बना सकती हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक शादी के बाद गर्ल्स का मेकअप स्टाइल भी चेंज हो जाता है, इसलिए इस पार्टी में वे आखिरी बार फ्लर्टी स्टाइल को केरी कर सकती हैं।

बनाएं फ्लर्टी हेयरस्टाइल: गर्ल्स भी शादी के पहले गर्ल्स नाइट आउट पार्टी को लेकर काफी एक्साइटेड रहती हैं। इस पार्टी को एंजॉय करने के लिए मेकअप व हेयरस्टाइल खास होना चाहिए। ब्यूटीशियन पूजा सोनी कहती हैं कि ये लाइफ का सबसे बड़ा टर्निंग प्वॉइंट है।

इसके बाद आमतौर पर लड़कियां वो सबकुछ नहीं कर पाती जो वे बैचलर लाइफ में करती हैं। यहां तक की मेकअप व हेयर स्टाइल भी चेंज हो जाता है, इसलिए गर्ल्स नाइट आउट के लिए पहले तो फ्लर्टी हेयरस्टाइल बनाएं।

ND
स्मोकी आइज मेकअप करें। ऑरेंज या वाइन जैसे कलर की लिपस्टिक लगाएं और बेहद डिफरेंट स्टाइल में तैयार हो।

इंडो वेस्टर्न लुक में हो तैयार: इस दिन के लिए गर्ल्स का ड्रेसिंग सिलेक्शन भी खास और डिफरेंट होना चाहिए। ड्रेसिंग स्टाइल एक्सपर्ट पूनम तुरकर कहती हैं कि इस पार्टी के लिए गर्ल्स ना ही वेस्टर्न और ना ही पूरी तरह से ट्रेडिशनल बल्कि इंडो वेस्टर्न ड्रेसिंग स्टाइल का सिलेक्शन कर सकती हैं। मसलन जींस या लैंगिंग्स के साथ बेहद ट्रेंडी कुर्ती या पार्टीवियर टॉप ट्राय कर सकती हैं। इसके साथ मैचेबल एक्सेसरीज का होना भी बेहद जरूरी है।

फ्रेंड्स भी करें प्लानिंग: बैचलर्स पार्टी या गर्ल्स नाइट आउट क्लोज फ्रेंड्स के साथ बिताया जाने वाला बेहद यादगार पल होता है। ऐसे में उन फ्रेंड्स को भी कुछ प्रिपरेशन करने की जरूरत है जो कि अपने फ्रेंड के साथ शादी के पहले खास पल को एंजॉय करते हैं। फ्रेंड्स अपने बडी या फ्रेंड को ऐसा यादगार तोहफा दें जो उसे लाइफ लांग याद रहे। जैसे सारे फ्रेंड्स की ग्रुप फोटो विद फ्रेमिंग, पहले बिताए हुए पलों में से सबसे यादगार लम्हे की फोटो जैसे गिफ्ट दिए जा सकते हैं।