• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. कुकिंग टिप्स
Written By ND

सालभर का अचार

सालभर का अचार -
* आम का अचार बनाते समय ध्यान रहे कि उसमें नमक आवश्यकता से थोड़ा अधिक रहे, जिससे सालभर तक अचार खराब नहीं होगा।

* तुवर की दाल खराब न हो, इसके लिए अरंडी का तेल लगाकर डिब्बे में पैक करके रख दें। दाल सालभर तक खराब नहीं होगी। उपयोग में लेते समय गुनगुने पानी से धो लें।

* गिलकी और तुरई कड़वी निकलने पर फेंकें नहीं, उनके आसपास के डंठल सहित सब्जी बघार दें। सब्जी परोसते समय डंठल निकाल लें। कड़वापन नहीं रहेगा।

* ककड़ी कड़वी लगे तो उसके बीज का हिस्सा निकाल कर फेंक दें। ककड़ी धोकर सब्जी बनाने के काम में लें। बीज से कड़वापन जाता रहेगा।

* कभी-कभी बगैर छिलके के भुट्टे भी आते हैं जो रेत या मिट्टी से सने होते हैं, उन्हें धोने के लिए पुराने साफ टूथब्रश का इस्तेमाल करें। सफाई अच्छी होगी।