दसवीं के बाद से ही करें आईएएस की तैयारी
मार्गदर्शन
-
जयंतीलाल भंडारी मैंने 12वीं की परीक्षा 65 प्रतिशत अंकों के साथ साइंस ग्रुप (बायोलॉजी) से उत्तीर्ण की है। मैं ऑप्टोमेट्री कोर्स के कॉलेज व आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानना चाहता हूँ? -
अंकित कसेराआप ऑप्टोमेट्री कोर्स कर नेत्र विशेषज्ञ के सहायक के रूप में कार्य कर सकते हैं। ऑप्टोमेट्री कोर्स स्कूल ऑफ ऑप्टोमेट्री म्युनिसिपल नेत्र चिकित्सालय (मुंबई), पंडित जवाहरलाल मेमोरियल कॉलेज (रायपुर), स्कूल ऑफ ऑप्टोमेट्री गाँधी नेत्र चिकित्सालय (अलीगढ़) संस्थानों से कर सकते हैं।मैं बीसीए 51 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण हूँ। मुझे एमसीए के अलावा कौनसा पोस्ट ग्रेजुएशन कोर्स करना चाहिए। जिसमें रोजगार की संभावनाएँ अधिक हो? -
प्रदीप चौधरीआप बीसीए की डिग्री के बाद एमसीए के अलावा पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए एमएससी कम्प्यूटर साइंस पाठ्यक्रम भी कर सकते हैं। मैंने 10वीं कक्षा 92 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की है। मैं आईएएस बनना चाहती हूँ, मुझे इस परीक्षा के लिए अभी से किस तरह की तैयारी करना चाहिए? -
मेघा जैन10
वीं के बाद आप अपनी रुचि योग्यता के अनुरूप विषय का चयन करें। 11वीं व 12वीं की पढ़ाई के दौरान आईएएस परीक्षा के लिए सामान्य अध्ययन की तैयारी करें। ग्रेजुएशन में उन विषयों का अध्ययन करें जो "सिविल सेवा परीक्षा" पाठ्यक्रम के ऐच्छिक विषय हों। सामान्य अध्ययन के लिए कॉम्पीटिशन सक्सेस रिव्यू, प्रतियोगिता निर्देशिका, प्रतियोगिता दर्पण मासिक पत्रिकाओं का चयन करें। मैंने बीएससी आईटी 65 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की है। मैं एमबीए आईटी की डिग्री इंदौर के किस कॉलेज से कर सकती हूँ? -
रिक्षिता शिवरमनइंदौर के किसी भी कॉलेज में एमबीए आईटी पाठ्यक्रम नहीं है। लेकिन आप इंदौर के कई कॉलेजों से एमबीए इन कम्प्यूटर मैनेजमेंट पाठ्यक्रम अवश्य कर सकते हैं।मैंने इस वर्ष 10वीं कक्षा 90 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की है। मैं 11वीं कक्षा में कॉमर्स विषय का चयन कर सीए की परीक्षा देना चाहती हूँ। सीए की तैयारी के लिए पढ़ाई के साथ कौनसा कोर्स करना चाहिए? -
जीनी जैन12
वीं के बाद सीए बनने के लिए सीपीटी (कॉमन प्रोफिशियन्सी टेस्ट) देना होगा। आप इंदौर में सीए हेतु इंदौर चेप्टर आईसीएआई बिल्डिंग, स्कीम नं. 78, इंदौर में अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। सीए की तैयारी के साथ बीकॉम की डिग्री अवश्य करें। मैंने बीकॉम की डिग्री 55 प्रतिशत अंकों से उत्तीर्ण की है। मैं फॉरेस्ट क्षेत्र से संबंधित कोर्स के बारे में जानना चाहती हूँ?-
निहारिका कनोजियावन प्रबंधन का कोर्स इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ फारेस्ट मैनेजमेंट भोपाल से किया जा सकता है। वन प्रबंधन पाठ्यक्रम हेतु जीव विज्ञान समूह या कृषि विषय समूह से 12वीं पास होना आवश्यक है।मैंने 70 प्रतिशत अंकों से 10वीं की परीक्षा उत्तीर्ण की है और मैं 11वीं कक्षा में कॉमर्स विथ कम्प्यूटर विषय लेना चाहती हूँ। इस क्षेत्र में भविष्य में रोजगार के क्या अवसर हैं?-
सोनाली झँवर11
वीं में कॉमर्स विथ कम्प्यूटर के छात्रों के लिए अच्छे अवसर हैं। 12वीं के बाद 5 वर्षीय एमबीए इंटीग्रेटेड कोर्स किया जा सकता है। 11वीं व 12वीं में कॉमर्स विथ कम्प्यूटर में गणित की अलग से पढ़ाई जरूर करें, क्योंकि 12वीं के बाद कॉमर्स के छात्रों के लिए कई प्रतियोगी परीक्षाओं में कॉमर्स के साथ गणित व रीजनिंग के प्रश्नों का भी समावेश होता है।