• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By समय ताम्रकर

प्रोफेसर खान

साजिद खान
पिछले दिनों साजिद खान ने जयहिंद कॉलेज के विद्यार्थियों को लेक्चर दिया। साजिद ने उन्हें सफल निर्देशक और कार्यक्रम संचालन करने के गुर सिखाए। लगे हाथों भारत में टेलीविजन के भविष्य पर भी उन्होंने अपने विचार पेश किए।

साजिद ने लेक्चर देने के पहले काफी सोच-विचार किया। साजिद से जुड़े एक सूत्र के मुताबिक मुंबई स्थित कई कॉलेज साजिद को मास मीडिया कोर्स में गेस्ट लेक्चरर के रूप में कई बार बुलाने की कोशिश कर चुके हैं लेकिन साजिद ने इस बारे में कभी कोई निर्णय नहीं लिया। आखिरकार वे जयहिंद कॉलेज में लेक्चर देने के लिए मान ही गए।

साजिद का लेक्चर उनकी आदत के मुताबिक हँसी-मजाक से भरपूर था। विद्यार्थियों को साजिद ने ज्ञान बाँटने के साथ-साथ अपने सेंस ऑफ ह्यूमर से खूब हँसाया।