• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. »
  3. बॉलीवुड
  4. »
  5. मिर्च-मसाला
Written By WD

अब कंगना की बारी

फिल्म
’तनु वेड्स मनु’ फिल्म में अब कंगना गालियाँ बकते हुए नजर आएँगी।

वैसे भी फिल्मों में हीरोइन द्वारा गालियाँ बकने का चलन इन दिनों बढ़ता जा रहा है। करीना कपूर ने ‘गोलमाल 3’ में ये कारनामा किया और हालिया रिलीज ‘नो वन किल्ड जेसिका’ में तो रानी मुखर्जी ने सारी हदों को पार कर दिया। अब बारी कंगना की है।

‘तनु वेड्‍स मनु’ में कंगना एक छोटे शहर की लड़की बनी हैं। एक सीन में उन्हें फिल्म के हीरो माधवन के सामने ढेर सारी गालियों का इस्तेमाल करना था।

शूटिंग के दौरान कंगना पहले तो घबरा गईं, लेकिन बाद में उन्होंने ऐसा गालियाँ बकी कि सेट पर मौजूद लोग दंग रह गए। लगता है कि इन खूबसूरत चेहरों को गालियाँ का इस्तेमाल करते देख दर्शकों को अच्छा लगता है। तभी तो निर्माता-निर्देशक अपनी फिल्मों में नायिकाओं से ये काम करवा रहे हैं।