दबंग खान से डरे रितिक रोशन
बॉलीवुड के दबंग खान के आगे आजकल अच्छे-अच्छे सितारे फीके पड़ने लगे हैं। दबंग की सफलता के बाद सलमान हॉट प्रापर्टी हो गए हैं। इस वर्ष 27 मई को सलमान की एक और एक्शनपैक्ड फिल्म 'रेडी' प्रदर्शित होने वाली है, जो कि एक हिट तेलुगू फिल्म का रीमेक हैं। इसमें सलमान के जोरदार स्टंट्स के साथ कॉमेडी भी है। फिल्म में उनके साथ असिन और परेश रावल हैं। 27
मई को ही जोया अख्तर की रोमांटिक-कॉमेडी 'जिंदगी न मिले दोबारा' को भी रिलीज करने की घोषणा ‘रेडी’ से पहले की गई थी। जोया की फिल्म में रितिक रोशन, फरहान अख्तर, अभय देओल और कैटरीना कैफ जैसे सितारे हैं।