• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. नायिका
  4. »
  5. ब्यूटी केयर टिप्स
Written By ND

यूँ बोलेंगी आपकी आँखें

स्वास्थ्य
आँखें आकर्षक व बड़ी दिखे, इसके लिए ब्राउन आई शैडो से आउट लाइन बनाएँ। इसके बाद ही मस्कारा लगाएँ। इस तरह बिना गहरा मेकअप किए ही आपकी आँखें खूबसूरत लगेंगी। हाई लाइट से भी आँखों में निखार आता है। रात में यदि आपको कहीं जाना है तो लाइट पिंक हाई लाइटर से पलकों को हाई लाइट करें।