• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. बराक ओबामा
Written By वार्ता
Last Modified: अटलांटा (वार्ता) , बुधवार, 5 नवंबर 2008 (21:51 IST)

पहले माँ का फर्ज निभाऊँगी-मिशेल ओबामा

पहले माँ का फर्ज निभाऊँगी-मिशेल ओबामा -
अमेरिका के पहले अश्वेत राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा सफल कॉरपोरेट वकील हैं, लेकिन व्हाइट हाउस में उनकी भूमिका दो बच्चियों की माँ तक ही सीमित रहेगी।

प्रथम अश्वेत महिला 44 वर्षीय मिशेल ने पति के चुनाव अभियान के दौरान सक्रिय भूमिका निभाई, लेकिन ओबामा के चुनाव जीतने के बाद अब उनका कहना है कि वे ओबामा प्रशासन की नीतियों में प्रत्यक्ष रूप से कोई भूमिका नहीं निभाएँगी।

अपनी दो बेटियों दस वर्षीय मलीला और सात वर्षीय साशा का जिक्र करते हुए उन्होंने हाल में एक पत्रिका से साक्षात्कार में कहा था, ईमानदारी से कहूँ तो मेरा पहला काम माँ के रूप में अपनी भूमिका जारी रखना होगा।

मिशेल ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वे पेशे और घर की जिम्मेदारियों के बीच उचित संतुलन बनाकर रखेंगी, लेकिन वे पति की अनौपचारिक सलाहकार के रूप में भी अपनी भूमिका निभाती रहेंगी। जैसा कि उन्होंने चुनाव अभियान के दौरान किया था, वे सैनिकों के परिवारों की ओर भी ध्यान देंगी।

उन्होंने कहा ओबामा से पहली बार मिलने के बाद उनके मजेदार नाम और सुदूर हवाई में उनके पले-बढ़े होने के बावजूद उनके और परिवार के बीच साम्यता से वे सबसे ज्यादा प्रभावित थीं। मिशेल ने कहा उनका नाना-नानी ने पालन-पोषण किया था, जो मेरे माता-पिता के तरह ही कामकाजी वर्ग से थे। उनकी माँ ने अकेले की उन्हें बड़ा किया और मेरे परिवार के तरह ही उन्हें भी आर्थिक संकट का सामना करना पड़ा था।

उन्होंने कहा जब आप एक ऐसे परिवार से आते हैं, जिसने आपके लिए हर तरह का त्याग किया हो, आप में भी अपने परिवार और समुदाय को कुछ देने की भावना रहती है, इसलिए समुदाय की सेवा मेरा जीवन का अहम हिस्सा रहा है।