डीयू के पूर्व वीसी ने चुराया रिसर्च पेपर, पहुंचे जेल...
नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर दीपक पेंटल को मंगलवार को रिसर्च पेपर चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के बाद उन्हें तिहाड़ जेल भेज दिया गया, लेकिन कुछ ही घंटे में रिहा भी कर दिया गया।
दिल्ली की एक कोर्ट ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के पूर्व वाइस चांसलर (वीसी) दीपक पेंटल को रिसर्च पेपर चुराने के आरोप में गिरफ्तार करने के आदेश दिए। दीपक के खिलाफ यह शिकायत उनके एक साथी प्रफेसर ने दर्ज कराई थी।
स्थानीय कोर्ट ने यह आदेश प्रफेसर पी पार्थसारथी की उस याचिक पर दिया जिसमें उन्होंने शिकायत की थी कि दीपक पेंटल और उनके छात्रों ने पार्थसारथी के बायोटेक्नॉलजी के पेपर्स को प्लेजियराइज्ड (उसके विषय की चोरी) किया था।
63 साल के पेंटल 2005 से 2010 तक दिल्ली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर थे। उन्हें ट्रांसजेनेटिक्स का विशेषज्ञ माना जाता है और उन्होंने अब तक 60 से ज्यादा रिसर्च के पेपर्स प्रकाशित किए हैं।