• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. सेहत
  4. »
  5. घरेलू नुस्खे
  6. दाँत दर्द के आसान घरेलू नुस्खे
Written By WD

दाँत दर्द के आसान घरेलू नुस्खे

दाँत दर्द
ND
ज्वार के दाने बराबर नौसादर को रूई में लपेटकर दाँत के नीचे दबाने से दन्त पीड़ा मिट जाती है।

अजमोद को आग पर डालकर उसका धुँआ लेने से दन्त-पीड़ा में लाभ होता है।

अंजीर के दूध में थोड़ी रूई भिगोकर रखने से दाँत दर्द में आराम होता है।

बहुत थोड़ी मात्रा में अफीम और नौसादर पीसकर दाँत के छेद में रखने से कीड़ों के कारण होने वाला दर्द मिट जाता है।

तुलसी के पत्ते और काली मिर्च कुचल कर दाँतों के नीचे दबाने से आराम मिलता है।

सूखे पुदीने को पीसकर मंजन करने से दाँतों की पीड़ा कम होती है।

फिटकरी का मंजन करने से सड़े हुए दाँत का दर्द मिट जाता है।