युवा सर्वे (9 फरवरी 2012)
2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाला
भ्रष्टाचार और महँगाई के बाद अब 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले ने यूपीए सरकार के कार्यकाल पर प्रश्नचिन्ह लगा दिया है। सरकार की गले की हड्डी बने इस बहुचर्चित घोटाले में फँसे कई बड़े मंत्री व अधिकारी जेल की हवा खा चुके हैं और शेष अब तक अपना दामन बचाने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं। देश की राजनीति पर कालिख बने इस चर्चित घोटाले पर युवाओं की राय जानने के लिए पढिए यह सर्वे-यूपीए सरकार चाहती तो क्या 2जी स्पेक्ट्रम घोटाला रोका जा सकता था? हाँ 50 नहीं 0 क्या आपके अनुसार तत्कालीन वित्त मंत्री पी. चिदबंरम भी इस घोटाले में दोषी है? हाँ 50 नहीं 0 क्या वर्तमान केंद्र सरकार घोटालों की सरकार है? हाँ 50नहीं 0 क्या अब मनमोहन सिंह को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए? हाँ 24 नहीं 26