नार्थ पोल का सफर
मस्ट वॉच
भारत में दिसंबर में आई थ्रीडी एनिमेशन फिल्म आर्थर क्रिसमस सोनी पिक्चर एनिमेशन और आर्दमन एनिमेशन की बेहद खूबसूरत पेशकश है। आखिर कैसे सांता क्लॉज एक ही रात में सबको उनकी पसंद के उपहार दे जाता है? इस अनोखे सवाल का जवाब देती यह फिल्म पूरे परिवार के लिए मस्ती और हास्य से भरा हुआ एक काल्पनिक सफर है। करोड़ों डॉलर की लागत से बनी इस फिल्म का निर्देशन सारह स्मिथ ने किया है। गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड के साथ-साथ और भी कई अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड के लिए इस फिल्म का नामांकन हो चुका है। यह कहानी नॉर्थ पोल पर रहने वाले सांता क्लॉज के परिवार के इर्द-गिर्द घुमती है। क्रिसमस का जश्न चल रहा है और आज का हाईटेक सांता अपने लेटेस्ट उपकरणों की मदद से बच्चों तक तोहफे पहुँचाता है। आर्थर सांता का सबसे छोटा बेटा है, जो स्वभाव से बड़ा ही नेक है। यह कहानी आर्थर के एक रोमांचक मिशन की है, जो बड़ी मुश्किलों और बाधाओं से घिरा होता है। आगे क्या-क्या होता है, यह देखने योग्य है। यह रोमांचक फिल्म दर्शकों को एक रोमांचक सफर पर ले जाती है।