• Webdunia Deals
  1. चुनाव 2024
  2. विधानसभा चुनाव 2024
  3. आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव 2024
  4. tammnah simhadri to contest election agains pawan kalyan
Last Updated : बुधवार, 1 मई 2024 (11:55 IST)

बिग बॉस से चर्चित तमन्ना देंगी पवन कल्याण को चुनौती

आंधप्रदेश की पीठापुरम विधानसभा सीट पर दिलचस्प हुआ मुकाबला

tammana simhadri
Andhra Pradesh assembly election : आंधप्रदेश विधानसभा चुनाव में पीठापुरम सीट पर ट्रांसजेंडर प्रत्याशी तमन्ना सिम्हाद्री ने NDA प्रत्याशी और जनसेना के संस्थापक पवन कल्याण एवं वाईएसआर कांग्रेस की वंगा गीता के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है।
 
भारतीय चैतन्य युवाजन पार्टी से प्रत्याशी तमन्ना का लक्ष्य यहां ब्राह्मण बच्चों को मुफ्त शिक्षा प्रदान करने के लिए वैदिक स्कूल की स्थापना करने के अलावा इस शहर को राष्ट्रीय स्तर पर आध्यात्मिक केंद्र के रूप में तब्दील करना है।
 
उन्होंने 2019 में मॉडलिंग छोड़कर राजनीति में कदम रखा और आंध्रप्रदेश में चुनाव लड़ने वाली पहली ट्रांसजेंडर बनीं। उन्होंने तब मंगलगिरि से तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के सुप्रीमो एन चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश के खिलाफ चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें पराजय मिली थी।
 
बिग बॉस से चर्चा में आई थी तमन्ना : तमन्ना बिग बॉस के तेलुगु संस्करण में हिस्सा लेकर सुर्खियों में आई थीं। यह इस कार्यक्रम का तीसरा संस्करण था जो तेलुगु टीवी चैनलों पर प्रसारित हुआ था।
 
क्या है प्रचार का प्लान : जब तमन्ना से पूछा गया कि क्या वह इतने ताकतवर नेताओं को चुनौती दे पायेंगी तो उन्होंने कहा कि मुझे चुनाव लड़ने के लिए करोड़ों रुपये क्यों चाहिए? मुझे घूमने के लिए हेलीकॉप्टर की जरूरत नहीं है। मैं पैसे बांटकर वोट नहीं खरीदती। मेरा दृष्टिकोण बहुत साफ है। मैं घर-घर जाकर प्रचार करूंगी। लोग मेरा आदर कर रहे हैं।
 
तमन्ना के पास कितनी संपत्ति : तमन्ना के चुनाव हलफनामे के अनुसार उनके पास साढ़े सात लाख रुपये की चल संपत्ति है जिनमें स्वर्णाभूषण भी हैं। उनके इंस्टाग्राम पेज के 40000 से अधिक फॉलोवर्स हैं। उनका फेसबुक और यूट्यूब एकाउंट भी है जहां बड़ी संख्या में उनके प्रशंसक हैं।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
सिवान में अवध बिहारी चौधरी बने RJD उम्मीदवार, शहाबुद्दीन की पत्नी निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरीं