गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. आदित्य-L1 मिशन
  4. Spacecraft successfully separates from PSLV rocket, says ISRO
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 सितम्बर 2023 (14:00 IST)

PSLV से अलग हुआ आदित्य-एल1, सूर्य की ओर चला सूर्ययान

PSLV से अलग हुआ आदित्य-एल1, सूर्य की ओर चला सूर्ययान - Spacecraft successfully separates from PSLV rocket, says ISRO
Aditya L1 launch : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने शनिवार को कहा कि पीएसएलवी रॉकेट पर सवार आदित्य-एल1 अंतरिक्ष यान शनिवार को सफलतापूर्वक अलग हो गया और अब यह सूर्य की ओर 125 दिन की अपनी यात्रा पर आगे बढ़ेगा।
 
इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने कहा कि आदित्य एल1 अंतरिक्ष यान को पीएसएलवी ने बहुत सटीक तरीके से 235 गुणा 19,500 किलोमीटर की अपेक्षित अंडाकार कक्षा में स्थापित कर दिया।
 
श्री हरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से ‘आदित्य एल1’ का शनिवार पूर्वाह्न 11:50 बजे सफल प्रक्षेपण किया गया। इस अवसर पर मिशन नियंत्रण केंद्र में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह, परियोजना निदेशक निगार शाजी और मिशन निदेशक बीजू भी मौजूद थे। अब से आदित्य एल1 सूर्य की ओर 125 दिन की लंबी यात्रा पर जाएगा।
 
शाजी ने कहा कि पीएसएलवी ने अंतरिक्ष यान को ‘हमेशा की तरह’ त्रुटिहीन तरीके से कक्षा में स्थापित किया और सौर पैनल तैनात हो गए हैं। उन्होंने कहा, “आदित्य एल1 ने सूर्य की 125 दिन की लंबी यात्रा शुरू कर दी है।
 
केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने इस उपलब्धि को ‘शानदार पल’ बताया और अंतरिक्ष क्षेत्र को समर्थन देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया।
 
आदित्य-एल1 इसके बाहरी वातावरण का अध्ययन करेगा। यह ना तो सूर्य पर उतरेगा और न ही इसके करीब जाएगा।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
मुश्किल में गहलोत, भ्रष्टाचार संबंधी टिप्पणी पर सीएम को हाईकोर्ट का नोटिस