सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. आरती/चालीसा
  4. worship of Ganga
Written By

इस पवित्र आरती से करें मां गंगा को प्रसन्न, गंगा सप्तमी पर अवश्‍य पढ़ें

इस पवित्र आरती से करें मां गंगा को प्रसन्न, गंगा सप्तमी पर अवश्‍य पढ़ें। Ganga aarti - worship of Ganga
ॐ जय गंगे माता, श्री गंगे माता।
जो नर तुमको ध्याता, मनवांछित फल पाता।
ॐ जय गंगे माता...
 
चन्द्र-सी ज्योत तुम्हारी जल निर्मल आता।
शरण पड़े जो तेरी, सो नर तर जाता।
ॐ जय गंगे माता...
 
पुत्र सगर के तारे सब जग को ज्ञाता।
कृपा दृष्टि तुम्हारी, त्रिभुवन सुख दाता।
ॐ जय गंगे माता...
 
एक ही बार भी जो नर तेरी शरणगति आता।
यम की त्रास मिटा कर, परम गति पाता।
ॐ जय गंगे माता...
 
आरती मात तुम्हारी जो जन नित्य गाता।
दास वही जो सहज में मुक्ति को पाता।
ॐ जय गंगे माता...
ये भी पढ़ें
किस हिन्दू माह में जन्म लिया है आपने, जानिए अपना स्वभाव