गुरुवार, 14 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. वेबदुनिया सिटी
  2. »
  3. मध्यप्रदेश
  4. »
  5. शाजापुर
Written By Naidunia
Last Modified: शाजापुर , बुधवार, 31 अगस्त 2011 (22:46 IST)

घर-घर में विराजित होंगे गणपति बप्पा

घर-घर में विराजित होंगे गणपति बप्पा -
विघ्नहर्ता-सुखकर्ता मंगलमूर्ति गणपति की आराधना का दस दिवसीय उत्सव गुरुवार से प्रारंभ होगा। घर-घर तथा सार्वजनिक स्थानों पर अनुष्ठान के साथ प्रतिमाएँ विराजित होंगी। जिलेभर में विभिन्ना स्थानों पर पांडाल सज गए हैं। इसी के साथ क्षेत्र के गणपति मंदिर भी सज उठे हैं। बाजारों में गणपति प्रतिमाएँ तथा मोदक व मोतीचूर के लड्डुओं की दुकानें सज गई हैं।


1 सितंबर से गणेशोत्सव पर्व की धूम प्रारंभ हो जाएगी। इस दौरान विभिन्ना समितियों द्वारा सांस्कृतिक एवं धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएँगे। समितियों द्वारा विभिन्ना चौराहों पर गणेश प्रतिमाएँ विराजित करने के लिए पांडाल तैयार किए जा रहे हैं। गणेशोत्सव को लेकर बच्चों में काफी उत्साह है। बाजार में विक्रय के लिए गणेशजी की प्रतिमाए 10 से लेकर 2500 रु. तक उपलब्ध हैं। इनमें पांरपरिक रूप की गणेश प्रतिमाओं के साथ-साथ चिंतामण गणेश, लड्डू गणेश, नाव में विराजित गणेश, पत्ते वाले गणेश, बाँसुरी बजाते गणेश, बड़ वृक्ष के नीचे शिवलिंग के साथ विराजित गणेश, कलकत्ता पेटर्न पर श्रृंगारित गणेश प्रतिमा एवं शिव-पार्वती गणेश, रिद्घी-सिद्घि सहित विभिन्ना प्रकार की गणेश प्रतिमाएँ शामिल हैं।