Last Modified: आलीराजपुर ,
गुरुवार, 2 फ़रवरी 2012 (22:52 IST)
पाइप लाइन बिछाने के लिए 4 एजेंसियों ने दिखाई रुचि
अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद बॉंध परियोजना (फाटा डेम) से नगर तक पाइप लाइन के माध्यम से पानी लाने के लिए चार एजेंसियों ने रुचि दिखाई है। अंतिम तिथि गुरुवार को इन एजेंसियों ने निविदा आवेदन पत्र क्रय किए।
इस संबंध में एजेंसियों के प्रतिनिधियों और नपा प्रशासन के बीच बैठक भी हुई। इसमें नगरीय प्रशासन इंदौर के अधीक्षण यंत्री एसके सौगानी, कार्यपालन यंत्री प्रदीप निगम, सीएमओ अशोक भमोलिया, उपयंत्री दिवाकर केसरे, नपा कर्मी संतोष राठौड़ सहित नपा के कंसल्टेंट श्री पुरंदरे ने भाग लिया। बैठक में निविदा व निर्माण की शर्तों व नियमों के बारे में आपत्तियॉं व सुझाव रखे गए।
सीएमओ श्री भमोलिया ने बताया कि पूर्व में एक बार प्री-बीड बैठक हो चुकी थी किंतु इस कार्य के लिए दोबारा निविदा प्रक्रिया की गई। इस बार तेजस कंस्ट्रक्शन पुणे, पीसी स्नेहल अहमदाबाद, केटी कंट्रक्शन इंदौर व प्राची इंफ्रास्ट्रक्चर प्रालि एजेंसियों ने आवेदन क्रय किए हैं॥