वर्ष 2025 में 11 जुलाई शुक्रवार के दिन से श्रावण मास प्रारंभ हो रहा है। 14 जुलाई को सावन का सोमवार रहेगा। सावन मास 9 अगस्त 2025, दिन शनिवार तक जारी रहेगा। शिवपुराण के अनुसार जिस कामना से कोई इस मास के सोमवारों का व्रत करता है उसकी वह कामना अवश्य एवं अतिशीघ्र पूरी हो जाती है। यह संयोग 100 साल बाद बन रहा है जब सावन का मास शुक्रवार से और पहला सोमवार दुर्लभ योगों के साथ आएगा।
भारत इस अत्याधुनिक युग में भी पेसर ऑलराउंडर की कमी से जूझ रहा है। खासकर टेस्ट क्रिकेट में क्योंकि सीमित ओवर की क्रिकेट में हार्दिक पांड्या है। टेस्ट क्रिकेट में भारत ने कई बार शार्दूल ठाकुर को आजमाया लेकिन वह कभी कभार ही बेहतर प्रदर्शन कर पाए।
boys name inspired by lord shiva: सावन का पवित्र महीना, जो भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित है, भारतीय संस्कृति में विशेष महत्व रखता है। यह माह सिर्फ पूजा-पाठ और भक्ति का नहीं, बल्कि सकारात्मक ऊर्जा और दिव्य आशीर्वाद का भी प्रतीक है। यदि आपके घर में इसी पावन सावन मास में किसी लाड़ले बेटे का जन्म हुआ है, तो यह निश्चित रूप से शिव जी का विशेष आशीर्वाद है। ऐसे में, अपने बच्चे को शिव से प्रभावित नाम देना उसके जीवन के लिए अत्यंत शुभ फलदायी हो सकता है। माना जाता है कि इन नामों के प्रभाव से बच्चे पर जीवनभर बाबा का आशीर्वाद बना रहता है और वह तेजस्वी, शक्तिशाली व भाग्यशाली बनता है।