• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अलविदा 2024
  4. Viral Food Hacks 2024
Written By WD Feature Desk
Last Updated : मंगलवार, 10 दिसंबर 2024 (16:41 IST)

Year Ender 2024: वर्ष 2024 में इंटरनेट पर छाए रहे ये फ़ूड हैक्स

Curry Leaves Benefits
Year Ender 2024 Food Hacks: फूड के शौकीन लोगों को हम बताना चाहेंगे कि साल 2024 अब खत्म होने की ओर बढ़ रहा है और हम सभी नए साल यानि नववर्ष 2025 का स्वागत करने के लिए तैयार भी है, लेकिन क्या जानते हैं कि वर्ष 2024 में कौन-कौन से फूड वायरल हुए, यदि नहीं तो चलिए हम यहां जानते हैं उनके बारे में। यदि आप भी इंटरनेट पर छाए इन फूड हैक को ट्राय करना चाहते है तो यहां जानिए...
 
1. मीठा नीम/करी पत्ते कैसे करें स्टोर, जानें हैक्स : 
 
आजकल हर जगहों पर बढ़ती बड़ी-बड़ी बिल्डिंगों के कारण अब घर में पेड़-पौधे उगाना हर किसी की बात नहीं रहीं, ऐसे में हर गृहणी की यह समस्या रहती है वो फ्रेश हर्ब (fresh herb) को काफी समय तक स्टोर कैसे करें। जी हां, हम यहां बात कर रहे हैं करी पत्ते यानि मीठे नीम की, जिसे हम करीबन छ: महीने तक आसानी से फ्रेश स्टोर कर सकते हैं। यहां देखें पूरा पोस्ट..., जिसे इस इंस्टाग्राम यूजर @twinsbymyside ने वीडियो के माध्यम से साझा किया है। 
 
2. बिना जमीन पर गिराए बॉटल में तेल डालने का हैक : 
 
आपको बता दें कि इस साल यानि 2024 में बिना तेल की एक भी बूंद जमीन गिराए तेल के पैकेट से बॉटल में तेल डालने का वीडियो खूब वायरल हुआ हैं और इस हैक को लोगों ने खूब पसंद भी किया और इसकी सराहना भी है। जी हां, यह वीडियो रसोईघर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले फूड हैक में से एक है, यह आपको भी बहुत पसंद आएगा। इस जीनियस @mucherla.arona ने अपना वीडियो इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। उनकी इस पोस्ट में आप देखेंगे कि किस तरह वे इस क्लिप में बिना किसी हड़बड़ी के पैकेट से तेल निकालना सिखाती हैं। इसके लिए आपको बस एक बड़ी कलछी यानि लंबे हैंडल वाला चम्मच की आवश्यकता होगी, जिसे लेकर आपको इसे एक कांच की बोतल में उल्टा रखना है और फिर अपने तेल के पैकेट को हमेशा की तरह किनारे से काटकर इस तेल को जार में डालना है। आप देखेंगे कि यह बिना किसी परेशानी के बहुत ही आसानी से बोतल के अंदर भर जाता है और जमीन और आपके किचन का प्लेटफार्म भी बिलकुल भी गंदा नहीं होता है। 
 
3. लहसुन छिलने का हैक 2024 : 
 
भारतीय किचन में मौजूद लहसुन खाने से हमें अनेक सेहत फायदे मिलते हैं। यह एक ऐसा मसाला है जिसे हम कई तरह की रेसिपी बनाने में उपयोग में लाते हैं और इसका छौंक लगाने से यह उस डिश का स्वाद भी खूब बढ़ा देता है। रसोईघर में लहसुन का प्रयोग करना तो बहुत आसान है, लेकिन इसके छीलके उतारने में हमें बहुत समय लगता है और यदि आप इसे ज्यादा मात्रा में छीलना चाहते हैं तो नाखूनों में दर्द भी होने लगता है। ऐसे में हमें सबसे ज्यादा समस्या आती है। तो आइए यहां देखते हैं साल 2024 के इस वायरल वीडियो में लहसुन को छीलने का बेहद आसान तरीका, जिसे आप भी बहुत ही पसंद करेंगे। भारतीय किचन में मौजूद लहसुन खाने से हमें अनेक सेहत फायदे मिलते हैं। यह एक ऐसा मसाला है जिसे हम कई तरह की रेसिपी बनाने में उपयोग में लाते हैं और इसका छौंक लगाने से यह उस डिश का स्वाद भी खूब बढ़ा देता है। रसोईघर में लहसुन का प्रयोग करना तो बहुत आसान है, लेकिन इसके छीलके उतारने में हमें बहुत समय लगता है और यदि आप इसे ज्यादा मात्रा में छीलना चाहते हैं तो नाखूनों में दर्द भी होने लगता है। ऐसे में हमें सबसे ज्यादा समस्या आती है। तो आइए यहां देखते हैं साल 2024 के इस वायरल वीडियो में लहसुन को छीलने का बेहद आसान तरीका, जिसे आप भी बहुत ही पसंद करेंगे। इसके लिए आप kendall.s.murray पोस्ट देखें।


अस्वीकरण (Disclaimer) : चिकित्सा, स्वास्थ्य संबंधी नुस्खे, योग, धर्म, ज्योतिष, इतिहास, पुराण आदि विषयों पर वेबदुनिया में प्रकाशित/प्रसारित वीडियो, आलेख एवं समाचार सिर्फ आपकी जानकारी के लिए हैं, जो विभिन्न सोर्स से लिए जाते हैं। इनसे संबंधित सत्यता की पुष्टि वेबदुनिया नहीं करता है। सेहत या ज्योतिष संबंधी किसी भी प्रयोग से पहले विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें। इस कंटेंट को जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है जिसका कोई भी वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है।