विश्व कप में अब तक सर्वाधिक विकेट स्टार्क के नाम, शमी को पीछे छोड़ा
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए विश्व कप के तीसरे क्वार्टरफाइनल में पाकिस्तान के विरुद्ध दो विकेट लिए। इन दो विकटों के साथ ही मिचेल स्टार्क इस विश्व कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गए हैं।
मिचेल स्टार्क ने पाकिस्तान के खिलाफ दो विकेट लेते हुए अपने विकटों की संख्या बढ़ाते हुए 18 कर ली है। इससे पहले गुरुवार को खेले गए विश्व कप के दूसरे क्वार्टरफाइनल में भारत के मोहम्मद शमी ने विश्व कप में 17 विकेट पूरे करते हुए मिचेल स्टार्क को पीछे छोड़ दिया था। मिचेल स्टार्क ने न्यूजीलैंड क खिलाफ ग्रुप मैच में बेहतरीन गेंदबाजी की थी और छह विकेट लिए थे।